पोलैंड की युवती को सूरत के भौमिक से हुआ प्यार,हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने रचाई शादी

पोलैंड की युवती को सूरत के भौमिक से हुआ प्यार,हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने रचाई शादी

सूरत। प्यार की कोई सीमा नहीं होती है, आप लोगों ने यह बात अक्सर सुनी होगी और आसपास ऐसे मामले भी देखे होंगे। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया, जहां पर पोलैंड की एक युवती ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की।

पोलैंड में MBA कर रहा था भावनगर का युवक

मूलत: भावनगर से ताल्लुक रखने वाले परमार वलजीभाई राघवभाई का बेटा भौमिक पोलैंड के वर्सो में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, जहां पर उसे इवेली नामक युवती से प्यार हो गया और दोनों ने एक कदम आगे बढ़कर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।

भौमिक ने अपने माता-पिता को इवेली के साथ शादी करने की इच्छा के बारे में जानकारी दी और माता-पिता अपने बेटे की खुशी के लिए मान भी गए। जिसके बाद बकायदा हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई। उनकी शादी में पूरा परिवार सम्मिलित हुआ। साथ ही रिश्तेदार और मेहमान भी मौजूद रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।

इन गाने पर किया डांस

शादी को लेकर दोनों काफी उत्साहित थे और उन्होंने गुजराती गाना 'Gori Radha Ne Kalo Kaan'पर डांस भी किया। पूरे हिंदी रीति-रिवाज के साथ शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और पोलैंड की युवती लहंगे में नजर आई।

भौमिक के पिता ने बताया कि हम अपने बेटे के लिए भारत में लड़की ढूंढ रहे थे, लेकिन बेटे को पोलैंड की लड़की पसंद आ गई। जब बेटे ने इस बारे में हमें जानकारी दी, तो हम चौंक गए, लेकिन बेटे की खुशी में हमारी खुशी है। ऐसे में हमने शादी की इजाजत दे दी और बेटा-बहू सूरत आ गए। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने