पंचर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या व उसकी पत्नी की आंख फोड़ने के मामले में तनाव जारी,पुलिस एवं पीएससी रही तैनात

पंचर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या व उसकी पत्नी की आंख फोड़ने के मामले में तनाव जारी,पुलिस एवं पीएससी रही तैनात

प्रतापगढ़। पट्टी की सीमा से सटे जौनपुर के लोहिंदा में मंगलवार को पंचर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या व उसकी पत्नी की आंख फोड़ने के मामले में शुक्रवार को भी तनाव रहा। पुलिस व पीएसी पूरे इलाके में तैनात रही।

जौनपुर के सुजानगंज थानाक्षेत्र का लोहिंदा बाजार पट्टी की सीमा से सटा है। इसी बाजार में कमालुद्दीन पंचर की दुकान चलाता था। मंगलवार शाम जौनपुर के डालूपुर निवासी कुछ दबंग प्रतापगढ़ के पट्टी थानाक्षेत्र स्थित बंधवा सलाहपुर निवासी युवक के साथ बोलेरो लेकर पहुंचे। कमालुद्दीन ने अपनी दुकान के सामने बोलेरो खड़ी करने से रोका तो दबंगों ने उसे

गोली मार दी। उसकी पत्नी की आंख फोड़ दी और भतीजी की गोद में मौजूद आठ महीने की बच्ची को पटक दिया। घटना में आरोपित पट्टी के बंधवा सलाहपुर निवासी युवक व डालूपुर निवासी चार आरोपितों को पकड़कर जौनपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए शुक्रवार को भी पूरे इलाके में पुलिस तैनात रही। साभार हि.स।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने