प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा चौकी,प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, पुलिस ने कराए मंदिर में फेरे

प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा चौकी,प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, पुलिस ने कराए मंदिर में फेरे

रामपुर। मसवासी नगर के एक मोहल्ला वासी युवती प्रेमी से शादी कराने के लिए चौकी पहुंच गई। उस लोगों ने काफी समझाया लेकिन वह प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। अंततः प्रेमी युगल के सामने झुकना पड़ा और फेरे करा दिए गए।

इसके बाद नव दंपती खुशी-खुशी घर रवाना हुए।

उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र के मौहल्ला भूबरा निवासी सोनू पुत्र गौतम का मौहल्ला निवासी निशा पुत्री विजय सिंह के साथ बीते लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते प्रेमिका घर छोड़कर शुक्रवार को प्रेमी के घर पहुंच गई।

मामले की जानकारी पर युवती के परिजन चौकी पहुंच गए और युवती को अपने कब्जे में ले जाने की कोशिश करने लगे। चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने जब युवती से वार्ता की तो युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है। अगर उसे परिजनों के साथ भेजा तो उसकी जान को खतरा है जिस पर चौकी प्रभारी ने प्रेमी जोड़े के नजदीक के मंदिर में फेरे करवा दिए। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने