जहानाबाद । जिले में अपने गांव की लड़की से सड़क पर बात करना एक सिपाही को काफी भारी पड़ गया. लड़की के परिजनों ने मौके पर पहुंच सिपाही और लड़की दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं बीच सड़क पर लड़का-लड़की की पिटाई होते देख लोगों का मजमा लग गया. इसके बाद आखिरकार नगर थाने की पुलिस मौके से दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गयी. जिले के सलाम मार्केट के समीप सड़क पर लड़का-लड़की की पिटाई होते देख लोगों का मजमा लग गया. किसी को भी मामला समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार दोनों की पिटाई क्यों की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने ही इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दे दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किंजर थाना क्षेत्र के हेलारपुर गांव की युवती अपनी बड़ी बहन के साथ बाजार आयी हुई थी. सलाम मार्केट के समीप उसके गांव का ही एक युवक विकास कुमार, जो कि वर्तमान में मुजफ्फरपुर के अजीजपुर थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत है, उसकी नजर उक्त युवती पर पड़ गयी. दोनों आपस में बात करने लगे. यह देख युवती की बड़ी बहन द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन युवती तथा उससे बात कर रहे गांव के युवक की पिटाई करने लगे. युवती के परिजनों द्वारा पीटे गये युवक ने बताया कि गांव की लड़की होने के कारण तथा पूर्व से परिचित रहने के कारण वह उससे बात कर रहा था. अन्य कोई मामला नहीं था. परिजनों को गलतफहमी हो गयी होगी. वहीं नगर थाने की पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया. लेकिन यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें