जौनपुर। विकास भवन में शनिवार को दिशा की बैठक में शामिल होने आए बीजेपी सांसद के ड्राइवर और उनके करीबी ने विवाद के दौरान एक पत्रकार को पीट दिया। आरोप है कि पत्रकार ने एसयूवी पर हाथ रख दिया था, इसी बात को लेकर चालक बिफर पड़ा।
जानकारी होते ही सांसद के वाहन को पत्रकारों ने घेर लिया और उसकी हवा निकाल दी। लाइन बाजार पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज शनिवार को विकास भवन में आयोजित दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए थे। उनकी दूसरी एसयूवी विकास भवन के पोर्टिको में खड़ी थी। इस बीच एक चैनल के पत्रकार नीरज सिंह वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह एसयूवी के बगल में खड़े थे। किसी से बात करते हुए उन्होंने हाथ वाहन पर रख दिया। इस बात को लेकर सांसद के चालक जंग बहादुर बिंद व सासंद के करीबी जंगीलाल सरोज से कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उन्हें पीट दिया। सूचना पर अन्य पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर आ गयी। क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, एसओ लाइन बाजार आदर्श त्यागी व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दोनों आरोपितों को चौकी फिर थाने पर ले जाया गया। नीरज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जंग बहादुर व जंगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसयूवी लाइन बाजार थाने में खड़ी की गई है। एसओ लाइन बाजार आदेश त्यागी ने बताया कि दो पत्रकारों के खिलाफ भी तहरीर मिली है। इस बारे में सांसद बीपी सरोज ने कहा कि जिस समय विवाद हुआ वह बैठक में थे। चालक ने बताया कि पत्रकार ने कई बार बोनट पर हाथ पीटा। मना करने पर विवाद हो गया। कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण रही। आरोपी व्यक्ति को अपने पास से हटा देंगे। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें