पुलिस ने नाबालिग लड़की से रेप करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,जांच में रेप की हुई पुष्टि

पुलिस ने नाबालिग लड़की से रेप करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,जांच में रेप की हुई पुष्टि

आजमगढ़। जिले की निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 22 मार्च को जहानागंज थाने में पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरी नाबालिग बेटी कोई स्कूल में पढ़ने जाते समय गांव का लड़का हरेंद्र चौहान बराबर पीछा करता था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों का कहना है कि नाबालिक को पैसे का लालच देकर आए दिन आरोपी छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था और कई बार घर पर आकर भी छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की विवेचना शुरू की तो मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि हुई। जिसके बाद धाराओं में वृद्धि कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।

जबरदस्ती शादी करने का बना रहा था दबाव

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी हरेंद्र चौहान जबरदस्ती शादी करने का दबाव भी बना रहा था। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र चौहान को जहानागंज थाना के सरैया से हिरासत में ले लिया है आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने