बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी,श्री राम- लक्ष्मण, सीता जी की निकाली गयी झांकी-

बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी,श्री राम- लक्ष्मण, सीता जी की निकाली गयी झांकी-

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार,जौनपुर

तेजीबाज़ार- (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र तेजीबाज़ार के पुरानी बाजार में सैकड़ो से अधिक की संख्या में लोग डी0जे0 की धुन पर श्री राम का उद्घोष कर नारे लगाते हुए हाथों में नारंगी झंडा लेकर चल रहे थे, वही रथ पर श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की झांकी के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। यह झांकी पुरानी बाजार से होकर, यूनियन बैंक, विरसादपुर, मरगूपुर होते हुए सुभाष चौक, कटरा चौक से होकर पुरानी बाजार में आकर रुकी।

सुरक्षा के मद्देनजर थाना तेजीबाज़ार की पुलिस बल तथा महिला पुलिस मौके पर मुस्तैद दिखी।इस मौके पर दिनेश जायसवाल, सचिन, उमेश, पिन्टू मोदनवाल,सतीश चंद्र, सन्तोष, मनोज, अन्नू, शुभम सोनी, सन्दीप पत्रकार, शेष सिंह, पिंकू सिंह, विपिन,  सुजल, सूरज, गुडू, ओम प्रकाश, आदित्य, नितिन, राज, सौम्य, विदुर मोदनवाल, राजन, साजन, हर्ष, तनमय, अभिनव, युवराज सहित आदि राम भक्त उपस्थित रहे।

फाइल फोटो 

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने