अजब गजब। सर तन से जुदा होने के बावजूद जिंदा रहा सांप, आखिर तक करता रहा हमला करने की कोशिश।
सोशल मीडिया पर सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें देखा जा सकता है कि वह कटा हुआ है फिर भी अपना फन फैला रहा है. वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
Viral सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते हैं. कई बार ये वीडियो हैरान करने वाले होते हैं. अक्सर लोग सांप से बहुत डरते हैं. कई बार इनके काटने से लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए लोगों को इसे देखने की, इसके बारे में जानने की बड़ी दिलचस्पी रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
वायरल वीडियो 👇
https://youtube.com/shorts/fcgl4AdJS4g?feature=share
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फावड़े पर एक कटे हुए सांप का हिस्सा लेकर लोगों को दिखा रहा है. कटे हुए सांप का हिस्सा सर की तरफ का है. सांप थोड़ी-थोड़ी देर में अपना फन फैला रहा है. कुछ यूजर का कहना है कि सांप दर्द की वजह से कराह रहा है. तो कुछ यूजर का कहना है कि सांप हमला करने की कोशिश कर रहा है.
फायदेमंद हैं सांप
ख्याल रहे कि भारत में बड़ी तादाद में सांप पाए जाते हैं. भारत में सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा है. सांपो को देखकर लोग अक्सर डर जाते हैं और उन्हें मार देते हैं. लेकिन कई जगहों पर सांपों की पूजा की जाती है. उन्हें मारते नहीं बल्कि छोड़ देते हैं. पर्यावरणविदों की मानें तो सांपों को मारना ठीक नहीं है. इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है. कई मामलों में सांप हमारे बहुत काम आते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक सांपों के जहर से दवाई बनती है जो दिल की बीमारी और ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारी में फायदा करती है. साभार जी मीडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें