सूद के पैसा के लिए व्यापारी पर दबाव बनाने पर व्यापारी ने की थी आत्महत्या,तीन आरोपी गिरफ्तार

सूद के पैसा के लिए व्यापारी पर दबाव बनाने पर व्यापारी ने की थी आत्महत्या,तीन आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। सूद के पैसा पर दबाव बनाने पर व्यापारी ने आत्महत्या की थी। पुलिस तलाश कर रही थी।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अनिल कुमार बरनवाल द्वारा तहरीर दी गई थी कि मेरे भाई अशोक बरनवाल उम्र लगभग 45 वर्ष 19 अगस्त 2022 को अपने कमरे में सोने चले गए और फांसी लगाकर अपना जान दे दिए अनिल कुमार ने आरोप लगाया था कि अशोक बरनवाल द्वारा सूद पर पैसा लिया गया था। जिसका ब्याज काफी ज्यादा हो गया था। जिसकी वसूली के लिए अभियुक्त गण बार-बार अशोक कुमार के ऊपर दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहे थे ।

प्रताड़ना से तंग होकर उठाया कदम

पीड़ित आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसके संबंध में अतरौलिया पुलिस को तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर अतरौलिया पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 298 / 22 धारा 306. 406, 504 आईपीसी पंजीकृत किया था। जिसमें विवेचना चल रही थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई मुकदमे में अभियुक्त तीनों लोगों को देखा गया है । इस पर विश्वास करके अतरौलिया सब इंस्पेक्टर प्रभात चंद पाठक द्वारा घेराबंदी करके सदर बाजार अतरौलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने