शाही किला मे होने वाले महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात एवं पार्किंग की ये होगी रूपरेखा

शाही किला मे होने वाले महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात एवं पार्किंग की ये होगी रूपरेखा

जौनपुर। जिले के शाही किला मे दिनांक 26,27,28 मार्च 2023 को होने वाले प्रस्तावित महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था निम्न रुप से की गई हैं। (1)-कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहनों के लिये शिया डिग्री कालेज के ग्राउण्ड मे पार्किंग कि व्यवस्था की गयी है।

तथा उसके आगे वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा।(2)-कार्यक्रम में आने वाले प्रमुख एवं सम्मानित व्यक्तियों के वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था अटाला मस्जिद के सामनें व नगर पालिका स्कूल के पिछे के ग्राउण्ड में की गयी है तथा उसके आगे वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा।(3)-किला से बाहर दक्षीणी मैदान में VIP वाहनों की पार्किंग करायी जायेगी। (4)-सिपाह के तरफ से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को राजमहल के ग्राउण्ड परिसर में पार्किंग कि व्यवस्था की गयी है। तथा उसके आगे वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा। (5)-सद्भावना की ओर से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सद्भावना व किला के बिच में पार्किंग की व्यव्स्था व्यवस्था की गयी है। तथा उसके आगे वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा। (6)-अशोक टाकीज परिसर में दो पहिया वाहनों का पार्किंग कराया जायेगा। तथा उसके आगे वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा।प्रभारी निरीक्षक यातायात जनपद जौनपुर। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने