आजमगढ़। कुछ माह पूर्व भाजपा नेता से विवाद को लेकर चर्चा में आए एडीओ पंचायत एक बार फिर विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर पंचायत सहायक के पति ने पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए सीडीओ को पत्रक सौंपा है।
सीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो सदस्यीय टीम गठित की है, जो मामले की जांच करेगी।
ठेकमा ब्लाक के शेखवलिया गांव के पंचायत सहायक के पति ने ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि 12 मार्च को ब्लाक पर सहायक पंचायतों की मीटिंग थी। इसमें पीड़ित की पत्नी भी अन्य पंचायत सहायकों के साथ मीटिंग में पहुंची थी। इस दौरान एडीओ पंचायत द्वारा पत्नी को अकेले में रजिस्टर लेकर गलत नियत से आने को लेकर बुलाया गया। पत्नी उनके आदेश का पालन करते हुए उनके आफिस में गईं। वहां एडीओ पंचायत शराब के नशे में धुत थे। फिर भी उसने रजिस्टर दिखाना शुरू किया तो वे अश्लील बातें बोलने लगे। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो नाजायज दबाव बनाने की कोशिश करने लगे। बाहर निकल कर पत्नी ने घटना की फोन से सूचना दी। जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि एडीओ पंचायत नशे में धुत होकर पंचायत सहायकों को अनाप-शनाप गाली गलौज कर रहे हैं।
पंचायत सहायक के पति ने एडीओ पंचायत ठेकमा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें जिला स्तर के दो अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिसमें एक महिला अधिकारी व एक पुरुष अधिकारी होगा। जांच में दोष सिद्घ होगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्रीप्रकाश गुप्ता, सीडीओ आजमगढ़। साभार ए.यू।
 |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें