प्रोफेसर सरिता सिंह बनी महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी

प्रोफेसर सरिता सिंह बनी महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी

आंचल सिंह,डोभी,जौनपुर

जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की अनुशंसा पर श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी में कार्यरत प्रोफेसर डॉ सरिता सिंह को महिला पतंजलि का जिला प्रभारी बनाया गया।पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आईं साध्वी देव पवित्रा और साध्वी देव पुण्या द्वारा यह प्रभार दिया गया।बनपुरवां स्थित श्री जीताराम मीडिल स्कूल पर महिलाओं के लिए आयोजित

स्वास्थ्य की कार्यशाला में योगाभ्यास कराते हुए महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी शशि आर्या ने कहा की स्वास्थ्य की दृष्टि से महिलाएं परिवार की धूरी होती हैं। इसलिए सभी महिलाओं को योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बना लेना चाहिए।इसी क्रम में प्रतिभा सिंह को तहसील मडि़याहूं, मीनुलता मौर्य को तहसील केराकत और सुमन यादव को तहसील सदर का प्रभारी बनाया गया। जिला महामंत्री शशिकला सिंह और कोषाध्यक्ष मुन्नी देवी पटेल को बनाया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पूर्व हरिद्वार से आईं साध्वी देव पुन्या एवं देव पवित्रा,पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति, जिला प्रभारी शम्भूनाथ, तहसील प्रभारी ज्ञान प्रकाश, रविन्द्र कुमार, स्वदेश कुमार, चन्द्र भामिनी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने