जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के मामले में लेखपाल, सचिव सहित नौ पर केस दर्ज

जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के मामले में लेखपाल, सचिव सहित नौ पर केस दर्ज

जौनपुर। बदलापुर में मृत व्यक्ति की पत्नी बनकर फर्जीवाड़ा करने और जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के मामले में पुलिस ने लेखपाल, पंचायत सचिव सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है।
पुलिस के अनुसार, रामनगर थाना खुटहन निवासी जमुना ने तहरीर देकर लेखपाल तथा पंचायत सचिव सहित 9 लोगों पर जालसाजी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि ग्राम रामनगर थाना खुटहन निवासी लक्ष्मी शंकर गुप्ता की पत्नी प्रमिला देवी के दो पुत्र पंकज कुमार गुप्ता व अमित कुमार गुप्ता हैं। पुत्री डाली जिसका विवाह हो चुका है।

लक्ष्मी शंकर गुप्ता की मृत्यु 2012 तथा उनकी पत्नी की मृत्यु 2010 में हो चुकी है। दोनों की मृत्यु के बाद उनके चल, अचल संपत्ति के मालिक उनके उत्तराधिकारी उनके लड़के पंकज कुमार, अमित कुमार हो गए तथा राजस्व अभिलेख में भी उनका नाम दर्ज हो गया। मृतक लक्ष्मी शंकर के नाम जमा जीवन बीमा की धनराशि भी लोगों ने प्राप्त कर ली। इसके बाद भी कूटरचित व जालसाजी करके राधा देवी पत्नी राम आधार निवासी बीबीटी रोड काशीपुर कोलकाता ने ग्राम रामनगर के लेखपाल यश पाल तथा हल्का पंचायत सचिव संजय तिवारी को साजिश में लेकर यहां की निवासिनी होने के साथ ही समस्त प्रमाणपत्र कुटुंब रजिस्टर की नकल जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड आदि जारी करवा लिया।

राधा देवी ने यह दावा किया कि वह लक्ष्मी शंकर गुप्ता की पत्नी हैं। अभिलेखों में नाम आने के बाद उन्होंने रामनगर गांव के कुछ लोगों को साजिश में लेकर बैनामा कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने