जानवर सिर्फ भूख के लिए ही शिकार करते हैं शौक के लिए नहीं, देखिए कैसे एक मगरमच्छ ने गर्भवती हिरण को पकड़कर भी छोड़ दिया

जानवर सिर्फ भूख के लिए ही शिकार करते हैं शौक के लिए नहीं, देखिए कैसे एक मगरमच्छ ने गर्भवती हिरण को पकड़कर भी छोड़ दिया

अजब गजब। यह वीडियो नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा। वाह रे प्रकृति वाह तेरी माया। ये वीडियो देखकर आप यह जान पाएंगे की जानवर सिर्फ अपने भूख के लिए ही शिकार करते हैं शौक के लिए नहीं।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मगरमच्छ हिरण को शिकार के लिए जकड़ लेती है।

मगर जैसे ही मगरमच्छ को पता चला कि हिरण गर्भवती है उसे छोड़ देती है, मगरमच्छ ने ध्यान रखा कि अगर... जंगली जानवर स्वाद के लिए कभी किसी को मारकर नहीं खाते, अपनी भूख मिटाने के लिए खाते हैं।  कुदरत के इस नियम का सिर्फ एक ही अपवाद है और वह है इंसान।

इस वीडियो को हम लोग We the People नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा, पसंद किया और शेयर भी किया है।

देखिए विडियो 👇

https://twitter.com/ajaychauhan41/status/1636758817948987392?t=642dARJSjie6AqkDRISHDg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने