जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी एक युवती ने मंगेतर से विवाद के बाद बृहस्पतिवार की रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हो पाई।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव की अनुसूचित बस्ती निवासी सूर्यबली की 18 वर्षीय पुत्री माया मनिहा गोविंदपुर स्थित बीडी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। उसकी शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में एक युवक से तय हुई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक माया से मिलने उसके स्कूल के बाहर आता जाता था।
बात करने के लिए मोबाइल फोन भी दे रखा था। बृहस्पतिवार को किसी बात पर दोनों में बहस होने के बाद युवक स्कूल में उससे मिलने आया तथा युवती से मोबाइल छीन कर ले कर चला गया। रात में खाना खाकर माया अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। इसी दौरान लड़के का फिर फोन आया जिस पर दोनों में किसी बात को लेकर बहस भी हुई।
परिजनों ने सोचा कि मामला शांत हो गया होगा लेकिन नाराज माया ने छत में लगे कुंडे में दुपट्टे के सहारे रात में किसी समय फांसी लगा ली। सुबह जब माया को जगाने परिवार के लोग गए तो दरवाजा बंद देख कर उनको आशंका हुई। दरवाजा तोड़ने पर छत से लटकता माया का शव देखकर स्तब्ध रह गए। वहां पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर देवानंद रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। यदि युवती के परिवार वाले कोई तहरीर देते हैं तो उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें