दोस्त की बीवी पर दोस्त की बिगड़ी नीयत, दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर उतारा मौत के घाट

दोस्त की बीवी पर दोस्त की बिगड़ी नीयत, दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर उतारा मौत के घाट

राजनांदगांव। दोस्त की बीवी पर नीयत बिगड़ने के बाद एक शख्स ने उसके साथ रेप का प्रयास किया लेकिन उसकी मंशा सफल नहीं हो सकी. इससे नाराज शख्स ने उसे निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया.

हत्या की ये घटना छत्तीसगढ़ की है. जिले की अंबागढ़ चौकी पुलिस ने महिला के कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने पूरे मामले में मृतका के पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल लिया गया है.

उसने पुलिस को बताया कि मृतका से दुष्कर्म करने के प्रयास में नाकाम रहने और अपने कुकर्म की घटना का खुलासा होने के डर के कारण उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है. अंबागढ़ चौकी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर हत्या की गुत्थी सुलझाई.

दरअसल 16 फरवरी को ग्राम मुरारगोटा में एक भर्री खेत में गांव की महिला भुखी बाई लाटिया की क्षत विक्षत अवस्था में लाश मिली थी. आरोपी ने बताया कि 16 फरवरी को मृतका भुखी बाई अकेले खेत में होगी ये जानकर वो खेत की तरफ गया था. भुखी बाई अपने खेत में लाखड़ी फसल की रखवाली करने अकेली खेत गई थी. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठा जबर्दस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. आरोपी ने अपनी मंशा पर पानी फिरता देखा तो उसे गुस्सा आ गया.

अपनी कारगुजारी छिपाने के लिये उसने पहले दोस्त की बीवी को वहीं खेत में पटका फिर पास पड़े पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर मृतका को लहूलुहान कर दिया. उसी की साड़ी से उसका गला, मुंह दबाकर हत्या कर दी और पत्थर को खेत में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घर में जाकर कपड़े बदले और अपने काम पर चला गया. इतना ही नहीं शाम को वो गांववालों के साथ मृतका को ढूंढने में मदद भी करता दिखा.

पुलिस ने इस केस के आरोपी डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी, उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीओपी अर्जुन कुर्रे,अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने