अलग अलग हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग हुए घायल

अलग अलग हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग हुए घायल

जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटनाएं जलालपुर, सतहरिया और जफराबाद थाना क्षेत्रों में हुईं। जलालपुर प्रतिनिधि के अनुसार- थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहटी गांव के पास सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। नेमचंद बरनवाल पुत्र रामरती निवासी लंभुआ सुल्तानपुर सुबह बाइक से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

पुलिस ने सीएचसी रेहटी में भर्ती कराया जहां मौत हो गई। वह लंभुआ बाजार में कपड़ा बेचते थे। सतहरिया प्रतिनिधि के अनुसार- धौरहरा के समीप बृहस्पतिवार को दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। गांव नीभापुर निवासी नन्हकू यादव (40) बाइक से दवा लेकर घर जा रहे थे जैसे ही आरडी मेमोरियल स्कूल के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से टक्कर हो गई।

नन्हकू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जफराबाद प्रतिनिधि के अनुसार-क्षेत्र के कल्याणपुर (कबुलपुर) बाजार में बृहस्पतिवार की शाम को ई रिक्शा से टकराकर 32 वर्षीय बाइक सवार युवक घायल हो गया। लाइन बाजार के पराना पट्टी गांव निवासी धीरेंद्र यादव नेहरूनगर स्थित अपने क्लीनिक पर आ रहा था। बाजार से थोड़ा सा पहले ई-रिक्शा से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगो की मदद से एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने