एमपी के 15 लाख की डकैती में संलिप्त 30 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

एमपी के 15 लाख की डकैती में संलिप्त 30 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

जौनपुर। मध्य प्रदेश के सतना में 15 लाख की डकैती में संलिप्त 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश को जौनपुर पुलिस ने बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज में बृहस्पतिवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया।

डकैती की इसी घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

जौनपुर पुलिस लाइन में एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने मुठभेड़ और गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि छह मार्च को सुभाष यादव गैंग के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के सतना सर्किट हाउस चौराहे के पास सेंट्रल बैंक के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर कैश वैन से उतर रहे व्यक्ति की हत्या कर दी थी और 15 लाख रुपये लूट लिए थे।

सूचना मिली कि वारदात में शामिल सुभाष यादव समेत छह बदमाश जौनपुर के है। इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही थी। सतना पुलिस भी जौनपुर आई थी। बक्शा क्षेत्र के अलीगंज में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी वाराणसी की तरफ से एक कार आते दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह सर्विस लेन में गाड़ी लेकर भागने लगे।

आगे रेलवे क्रासिंग होने व रास्ता न मिलने पर गाड़ी रोककर उसमें सवार बदमाश फायरिंग करने लगे। इसमें एक गोली आरक्षी सत्यप्रकाश राय के बाएं हाथ पर लगी। फिर पुलिस टीम ने फायर किया। कुछ देर बाद फायरिंग बंद होने पर पुलिस ने जाकर देखा तो एक बदमाश घायल था।

उसकी पहचान सतना डकैती कांड में शामिल बदमाश आनंद सागर यादव उर्फ हुब्बी निवासी ऊसरपुर थाना केराकत के रूप की गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां मौत हो गई। इस दौरान पुलिस को दो पिस्टल, कारतूस, 10 हजार रुपये, मोबाइल, सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई।

घटना में शामिल दो अन्य बदमाश सुभाष यादव उर्फ धीरज निवासी बमबावन केराकत, जिलेदार उर्फ जेडी निवासी प्यारेपुर सुजानगंज को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 68 हजार रुपये व पांच मोबाइल बरामद हुए। आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम भी मध्य प्रदेश पुलिस से घोषित था। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी मौजूद थे। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने