आजमगढ़। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बड़ी मुश्किल से उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात हथियार तस्कर को दबोचा, लेकिन उसके पास एक पिस्टल के अलावा अन्य हथियार नहीं मिले।
पूछताछ में पता चला कि तस्कर ने हथियारों को जहांगीरपुरी इलाके के शाह आजम बांध रोड पर कही छिपा रखा है।
पुलिसकर्मी को झटका देकर छुड़ाया हाथ
ऐसे में पुलिस टीम बदमाश लेकर मौके पर पहुंची। यहां पर 10 मिनट तक हथियारों को खोजा गया, इस बीच तस्कर ने पुलिसकर्मी को झटका देकर अपना हाथ छुड़ा लिया। फिर सड़क की दूसरी ओर जाकर पिस्टल उठाया उसके बाद फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मी किसी तरह से बदमाश की गोलियों से बचे। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। तब जाकर बदमाश काबू में आया।
यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है तस्कर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के देवकाली गांव का रहने वाला कुख्यात हथियार तस्कर कालेश्वर सिंह उर्फ कल्लू फौजी किसी बदमाश को आदर्श नगर इलाके में पिस्टल देने आने वाला था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह कालू को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि कुछ हथियार शाह आजम बांध रोड पर कही छिपा रखा है। इस पर पुलिस टीम कालू को अपने साथ लेकर हथियारों को बरामद करने गई।
घास में छिपा रखा था लाेडेड पिस्टल
हथियार की तलाश कर रही पुलिस टीम को कालू करीब 10 मिनट तक बरगलाता रहा। इसके बाद पुलिसकर्मी के हाथ को झटका देकर सड़क की दूसरी ओर पहुंचा। यहां पर घास में से पिस्टल उठाई, इसके बाद फायरिंग करनी शुरू कर दी। ऐसे में एएसआई प्रफुल्ल ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया। इससे बदमाश के पैर में गोली लगी।
फिलहाल बदमाश का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल्लू फौजी पर उत्तर प्रदेश में हथियारों की तस्करी, हत्या, लूटपाट समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें