वायरल न्यूज। सोशल मीडिया पर पापा की परी का एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में पापा की परी की ड्राइविंग देखने लायक है।
इस तरह के कारनामे अक्सर ट्रक ड्राइवर करता है। जब ओवर स्पीडिंग के चक्कर में ट्रक ड्राइवर किसी गाड़ी या डिवाडर को ठोक देता है। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है।
कुछ ऐसा ही नजारा वीडियो में देखने को मिल रहा है। जब लड़की को जाना कहीं और था और पहुंच दूसरी जगह जाती है। लड़की पर हिंदी फिल्म का यह गाना पूरी तरह फिट बैठता है। जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना...।
वीडियो में देख सकते हैं कि पापा की परी नकाबपोश में है। इसके ऊपर वह हेलमेट लगा रखी है। बड़ी मुश्किल से उसे आगे का नजारा दिख रहा है। इसके बावजूद वह नकाब नहीं उतार रही है। उसी समय लड़की अपनी स्कूटी को आगे-पीछे करती है। समझ नहीं आता है कि पापा की परी किधर जाना चाह रही है।
हालांकि, आगे पीछे करने से पता चला है कि वह स्कूटी को बैक कर रही है। उसके गेटअप से ऐसा लगता है कि मानो वह मार्केट या ट्यूशन जा रही है। अभी वह हेलीकॉप्टर मोड में आती है कि स्कूटी से अपना संतुलन खो बैठती है। इसके बाद होना क्या था। हर बार की तरह पापा की परी स्कूटी लेकर सामने दरवाजे से भिड़ जाती है।
जैसे ही वह बैक कर स्कूटी लेकर आगे बढ़ना चाहती है। उस समय स्कूटी की स्पीड बढ़ जाती है। इसके बाद वह स्कूटी लेकर सामने वाले घर के दरवाजे के रेलिंग तोड़कर अंदर घुस जाती है। हालांकि, स्कूटी यहीं पर दम तोड़ देती है। मानो वह लोहे के ग्रिल से भिड़ने के बाद समझ गई कि आगे और खतरा है। इस दौरान पापा की परी स्कूटी पर लटकी रहती है। लोग शोरगुल सुन दौड़कर आते हैं, तो पापा की परी को स्कूटी पर लटकता देखते हैं। लोगों को देख पापा की परी स्कूटी उतारने की कोशिश करने लगती है।
इस वीडियो को 'Hasna Zaroori Hai' नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 हजार से अधिक बार देखा गया है। वहीं, सैकड़ों लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। साभार जेएनएन।
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1636274050447167489?s=20
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें