बागपत। जिले में पुलिस अपराधियों के सामने बौनी नजर आ रही है। यहां एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है जिसमें एक आरोपी पुलिस की जीप में बैठा है। आरोपी युवक के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और आरोपी पुलिस की मौजूदगी में धुआं उड़ाते हुए नजर आ रहा है।
इस दौरान एक अन्य युवक भी साथ बैठा हुआ है। जीप में पुलिसकर्मी बराबर में बैठा हुआ है और दूसरा गाड़ी चला रहा है। आरोपी की रील वायरल हुई तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने मामले जांच के आदेश देते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं पीआरडी जवान पर भी कार्रवाई की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अनस उर्फ अन्ना बताया गया है। वह कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस अनस की काफी दिन से तलाश कर रही थी, शुक्रवार को अनस के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली। पुलिस कस्बे में चेकिंग कर रही थी कि मोड़ के पास अनस मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे कोतवाली लेकर गई थी। इसी दौरान अनस और उसके साथी ने रील बनाते हुए सिगरेट का धुआं उड़ाया।
बागपत पुलिस का सिपाही व पीआरडी जवान भी इस दौरान जीप में मौजूद थे। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तत्काल इस पर संज्ञान लिया। एसपी ने क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी को जांच सौंपते हुए पुलिस के सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साभार ए.यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें