चंदौली। जिले में छात्रा के साथ छेड़खानी के जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि कक्षा सात की छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। इसी बीच एक मनचला उसके पास पहुंचता है और उसका हाथ पकड़ कर गली में खींच ले जाता है। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और वही वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हाथ पकड़कर जबरदस्ती खींचने लगा मनचला
आने जाने वाले लोग मूकदर्शक बने रहे
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस समय आरोपी युवक छात्रा को पकड़ कर जबरन गली में ले जा रहा है, उस दौरान सड़क पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा उसका विरोध नहीं किया जाता है और न ही उससे पूछताछ की जाती है। एक बार छात्रा अपना हाथ छुड़ाकर उससे दूर भाग जाती है लेकिन वह दोबारा छात्रा का हाथ पकड़ लेता है और गली में लेकर चला जाता है। रिपोर्ट की मानें तो गली में करीब 200 मीटर दूर ले जाने के बाद वह छात्रा के साथ बातचीत कर रहा था इसी दौरान छात्रा शोर मचाने लगी।
लोगों के पहुंचने पर भाग निकला आरोपी
छात्रा द्वारा शोर मचाए जाने के बाद वहां पर आसपास के लोग जब वहां पहुंचते हैं और इसी बीच मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने घर पहुंचने के बाद परिजनों से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद छात्रा को लेकर उसके परिजन मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए। इस मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा बताया गया कि आरोपी छात्र भी नाबालिग है और उसे पकड़ लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साभार वन इंडिया।
देखिए विडियो 👇
https://twitter.com/PravinNews/status/1635939578057031680?t=o1iamFgM9V_A4XSo9l8BmA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें