श्री गणेश राय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोभी में रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

श्री गणेश राय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोभी में रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आंचल सिंह,डोभी,जौनपुर

जौनपुर। श्री गणेश राय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोभी जौनपुर में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन रंगोली एवं पोस्टर  प्रतियोगिता का आयोजन। जिसमें शिविरार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का निरीक्षण महाविद्यालय के संरक्षक एवं सचिव प्रो०प्रवीण कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रो० प्रमोद कुमार सिंह ने किया। कैंप फायर का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य प्रो० प्रमोद कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते

हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में एकता,अनुशासन और सामूहिकता कि भावना का विकास होता है।निर्णयक मण्डल रोवर्स प्रभारी डॉ.धर्मपाल सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी प्रो० सरिता सिंह रहीं।इस अवसर पर प्रो०सरिता सिंह ने कहा छात्रों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि जीवन में अगर उन्हें विपरीत परिस्थितियों में भी काम करना पड़े तो वे उसके लिए सदैव तैयार होंगे।कैंप फायर के दौरान भारत स्काउट गाइड प्रार्थना एवं झंडा गान के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।बी०एड० विभाग की अध्यक्ष डॉ० कुमुद त्रिपाठी ने शिविरार्थियों में एकता,अनुशासन और सामूहिकता कि भावना का विकास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ० प्रवीण कुमार पांडेय,स्काउट गाइड के प्रशिक्षक ज्ञान चंद चौहान एवं उनके सहयोगी अन्य सदस्यों ने किया।इस अवसर पर प्रवीण त्रिपाठी, डॉ.निहाल खान, डॉ.पूनम सिंह, सरिता सिंह, रक्षा सिंह, सुमन सिंह,अंकिता सिंह व अन्य मौजूद रहें।

फाइल फोटो 

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने