रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने,चचेरी बहन से नाजायज संबंध, मंदिर में की शादी, चाची ने विरोध किया तो उतार दिया मौत के घाट

रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने,चचेरी बहन से नाजायज संबंध, मंदिर में की शादी, चाची ने विरोध किया तो उतार दिया मौत के घाट

समस्तीपुर। बिहार से मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. भाई-बहन का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है लेकिन यहां एक शख्स ने न केवल इस रिश्ते को तारतार किया बल्कि नाजायज संबंधों में रोड़ा बनने पर सगी चाची की भी निर्मम हत्या कर दी.

हत्या की ये घटना बिहार के समस्तीपुर जिला की है. पुलिस ने 27 मार्च की रात महिला की पत्थर से कुचलकर की गई हत्या मामले का खुलासा कर लिया है.

मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर गांव का था. हत्या की इस वारदात को अंजाम मृतक महिला के भतीजे के द्वारा ही दिया गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब उससे पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. अभियुक्त धीरज कुमार गिरी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये बताया कि मृतका बबीता देवी उसकी अपनी सगी चाची है, जिसकी पुत्री से अभियुक्त का विगत करीब तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने वर्ष 2021 में मोरवा मंदिर में शादी भी कर लिया और घर में ही चोरी छिपे पति-पत्नी की तरह रहने लगे. करीब दो-तीन माह पहले मृतका को इस अवैध संबंध की जानकारी हुई तो लोक लाज के चलते मृतका ने अपनी पुत्री को अपनी बहन के यहां भेज दिया. इसी बीच 4 फरवरी को मृतका की पुत्री पुनः अपने घर आयी और दोनों चचेरे भाई-बहन ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किये.

पुनः मृतका ने अपनी पुत्री को अपनी बहन के यहां भेज दिया. अभियुक्त धीरज कुमारी गिरी को जानकारी मिली की मृतिका बबीता देवी अपने पुत्री को 5 अप्रैल को गुजरात या मुम्बई भेजने वाली है जो कि अभियुक्त को नागवार गुजरा और उसने पत्थर से कुचल कर अपनी सगी चाची की निर्मम हत्या कर दी. गिरफ्तार किए जाने के बाद मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने आरोपी धीरज गिरी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि हत्या के बाद मृतक महिला के परिजनों के द्वारा मामले को जमीनी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन पुलिस अनुसंधान में पूछताछ के क्रम में जो बातें सामने आए उसे जानकर पैर के नीचे की जमीन खिसक गई. साभार न्यूज 18.



           पकड़ा गया आरोपी       

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
           a.singhjnp@gmail.com           


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने