जौनपुर । जिले से ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है महिला का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. जिसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई. पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
बताते चलें कि पूरा मामला बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का है जहां से निकल रही रेलवे लाइन के पास महिला का शव ट्रेन से कटा हुआ पड़ा. जिसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल की गई तो पास की ही महिला बताई जा रही है. जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में बदलापुर थाना पुलिस का कहना है कि ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. साभार यूसीएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें