जौनपुर। शाहगंज नगर के जौनपुर मार्ग स्थित वीमार्ट बेक किंग बेकरी के समीप शटडाउन ले ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन झुलसा गया। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने आनन-फानन में इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी 36 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन रवीन्द्र मौर्या पुत्र स्व छंगुलाल शुक्रवार को जौनपुर मार्ग स्थित बेक किंग बेकरी के समीप लगे ट्रांसफार्मर का तेल डाल रहा था। अचानक से विद्युत आपूर्ति चालू हो गया। घायल का आरोप है की मेरे द्वारा 132 केवीए पावर हाउस से चंद्रिका से शटडाउन लिया गया था। उसके बाद ट्रांसफार्मर पर चढकर तेल डालने लगा। अचानक 440 वोल्टेज के नंगे तार में करंट की सप्लाई आने की वजह से गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद अन्य प्राइवेट लाइनमैन इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।जहा प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालत गम्भीर बताई जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें