महिला खिलाड़ी ने कोच पर बलात्कार कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का लगाया आरोप

महिला खिलाड़ी ने कोच पर बलात्कार कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का लगाया आरोप

उदयपुर। शहर के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली खिलाड़ी युवती ने कोच पर बलात्कार, आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने, मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बयान लिए तो पीड़िता ने घटनाक्रम बताया.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने स्थानीय निवासी क्रिकेट कोच पर आरोप लगाया है. खेल अभ्यास के चलते संपर्क में आए आरोपी ने वर्ष 2021 में युवती से बात की. इसके बाद वह पीछा करने लगा. चेटिंग और कॉल करके दबाव बनाने लगा. दबाव में लेकर एकलिंगपुरा स्थित एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया. यहां सोने की चेन निकाल ली, जिसे वापस देने के बदले 15 हजार रुपए लिए. इसके बाद आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगा.

अलग-अलग समय में कुल एक लाख रुपए ले लिए. आरोपी शहर में एकेडमी चलाता है, जबकि युवती ने हाल ही में अन्य जगह एकेडमी जॉइन कर ली. इस पर आपत्ति जताते हुए आरोपी गत 5 मार्च को पहुंच गया. उसने उसकी ही एकेडमी में प्रेक्टिस करने का दबाव बनाकर मारपीट की. युवती का मोबाइल तोड़ दिया, वहीं जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. साभार डीके।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने