प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल गए युवक और उसके दोस्त को ससुराल वालों ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई

प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल गए युवक और उसके दोस्त को ससुराल वालों ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई

देवरिया। प्रेमिका से मिलने देवरिया स्थित उसके ससुराल गए युवक और उसके दोस्त को ससुराल वालों ने पकड़ कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लिया। इधर युवक के गायब होने पर उसकी बहन ने गुलरिहा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी तलाश में जुटी पुलिस ने लोकेशन के आधार पर युवक को देवरिया से बरामद किया ।

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का पड़ोस के गांव की युवती से पांच वर्षों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। पिछले वर्ष प्रेमिका की शादी देवरिया जिले के मडुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में हो गयी, फिर भी दोनों एक दूसरे से मोबाइल से बात करते रहे। इस बात की जानकारी जब युवती के ससुराल वालों को हुई तो दबाव डालकर योजनाबद्ध तरीके से शनिवार को युवती से फोन करके प्रेमी को मिलने के लिए बुलाने को कहा, युवती फोन करके प्रेमी को बुलाई तो प्रेमी अपने साथी को यह कहकर ले गया कि दावत खाने चलना है।

प्रेमी व साथी बाइक से जब प्रेमिका के ससुराल चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पहले घात लगाए ससुराल वाले इन दोनों को पकड़कर धुनाई करने लगे। इसकी सूचना जब युवती को मिली तो तुरंत सम्बंधित थाने की पुलिस को सूचना दे दी,पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर दोनों की जान बची,इधर प्रेमी के साथी की बहन जो गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में किराए के मकान में रहकर एक शॉपिंग मॉल में काम करती है उसने गुलरिहा पुलिस को लिखित तहरीर दी कि मेरा भाई गुम हो गया है(

और किसी अनहोनी की आशंका जतायी, गुलरिहा पुलिस हरकत में आकर गुमशुदगी दर्जकर जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन देवरिया जिले का मिला,तुरंत शनिवार की देर रात देवरिया जिले के मंडुआडीह थाने में पहुंची तो दोनों थाना परिसर में ही सोते हुए मिले, गुलरिहा पुलिस प्रेमी व साथी को गुलरिहा थाने ले आयी। थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुमशुदगी दर्जकर चार घण्टे में प्रेमी व साथी को बरामद कर लिया गया है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने