बरेली। फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवक महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। इसकी सूचना महिला के पति को मिली तो उसने वहां पहुंच कर दोनों को अपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। गुस्साए पति ने दोनों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की रिपोर्ट महिला के पति की ओर से थाना हाफिजगंज में दर्ज करायी गयी है।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उसकी पत्नी दो दिन पूर्व मायके गई थी। शनिवार की रात उसे सूचना मिली कि महिला किसी दूसरे युवक के साथ रंगरेलिया मना रही है। इस पर वह रात में ही मौके पहुंचा तो उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। उसने उसके प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की तो वह उससे मारपीट कर भागने लगा। ग्रामीणों के साथ मिल उसने आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साए पति और ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला उसके प्रेमी और पति को पकड़ कर थाने ले आयी। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि महिला के पति की ओर से पत्नी और उसके प्रेमी संजय निवासी जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें