गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र के पाह सैयदराजा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शिक्षक को बीएसए ने बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया।
कुछ दिन पूर्व सहायक अध्यापक अमित कुमार ने सोशल मीडिया ग्रुप पर अपने प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार यादव पर जातिगत टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री पर भी टिप्पणी की थी। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम से की थी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना की जांच करके रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर दिया था। बीएसए हेमंत राव ने कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कृत्य करने एवं सरकारी सेवक के रूप में सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित कर अधिकारी की ख्याति को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही विभागीय छवि को धूमिल करने के प्रयास एवं आचरण शिक्षक मर्यादा के अनुरूप न होने के कारण निलंबित करते हुए जांच खंड शिक्षा अधिकारी करंडा को सौंप दी। साभार ए.यू।
![]() |
बीएसए गाजीपुर, हेमंत राव |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें