बाल सेवा योजना के अंतर्गत फार्म न भरवाने वाले सचिवों को खंड विकास अधिकारी ने लगाई फटकार

बाल सेवा योजना के अंतर्गत फार्म न भरवाने वाले सचिवों को खंड विकास अधिकारी ने लगाई फटकार

बदलापुर (जौनपुर)। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक बाल सेवा योजना के अंतर्गत अभी तक फार्म न भरवाने वाले सचिवों को खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 84 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिसके सापेक्ष अभी तक 40 आवेदन ही कार्रवाई हेतु प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जमा कराये गये है। शेष आवेदन पत्रों के लिए उन्होंने संबंधित सचिव को निर्देशित किया कि दो दिवस के अंदर फार्म भरवाकर प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें। वे गुरुवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित पंचायत सचिवों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सचिवों को यह भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में खोले गए सभी सामुदायिक शौचालय निर्धारित समय पर सुबह-शाम खुलना चाहिए और उसकी नियमित साफ-सफाई के साथ ही रजिस्टर मेंटेन करना सुनिश्चित कराएं। यदि निरीक्षण के दौरान कहीं भी सामुदायिक शौचालय में ताला लगा मिला तो संबंधित केयरटेकर और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, अनूप सिंह, रणजीत सिंह श्रीपति मौर्या, राजकुमार मौर्य, पूजा सोनी, संतोष दुबे सहित आदि उपस्थित रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने