संदीप गुप्ता, तेजीबाजार,जौनपुर
जौनपुर। विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है जिससे तेजीबाज़ार क्षेत्र के सहोदरपुर फीडर पूरी तरह फेल रहा,विधुत सप्लाई न होने से परीक्षार्थियों को रात्रि पढ़ाई करने में समस्या आ रही है, वही छोटे बड़े मार्केटो में घनघोर अंधेरा छाया हुआ है, बिजली न आने से व्यापारीवर्ग तथा गावों में रहने वाले लोगों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही हैं, मच्छरों के कारण पूरी रात लोग परेशान रहे, यहां तक कि कही कही लोग पीने के पानी के लिए भी परेशान हो गये घर में लगा सबमर्सिबल पम्प भी मुंह चिढ़ा रहा है, दूसरों के हैंडपंप से पानी भरकर किसी तरह लोग काम चला रहे है।
घरों में बंधे पशु- मवेशियों के लिए पानी व खेती की सिंचाई आदि के लिए किसान अत्यधिक परेशान रहा, वही मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोग इधर उधर भागते दिखे,
यहां तक कि लोग एक दूसरे से ये पूछते हुए नजर आ रहे थे की दो दिन हो गये लाईट कब आयेगी,
अंततः विधुत आपूर्ति नही हुई और स्थिति जस की तस बनी रही, दो दिन से लोग परेशानियों का सामना कर रहे है, कोई सरकार को कोस रहा है तो कोई विधुत विभाग को तो कोई प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें