रेलवे ट्रैक पर पाए गए किशोर के शव के मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रेलवे ट्रैक पर पाए गए किशोर के शव के मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के जफराबाद सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर फत्तूपुर गांव के पास 15 फरवरी को रेलवे ट्रैक पर पाए गए किशोर के शव के मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

नाना दयाराम चौहान ने तहरीर दिया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामायण निवासी संतोष चौहान, रमेश, आजाद ने मिलकर हत्या करने के बाद शव को फत्तूपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

15 फरवरी 2023 को फत्तूपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक किशोर का शव पाया गया था। शव की पहचान अमन चौहान के रूप में की गई, जो अपने नाना दयाराम चौहान के यहां महाराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन में रहता था। अमन मूलरूप से प्रतापगढ़ का निवासी था। कोतवाली पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर शव का पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम करा दिया। जबकि परिजनों का आरोप है कि अमन की हत्या कर हत्यारों ने आत्महत्या करने का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर शव डाल दिया था। कोतवाली पुलिस में हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर अमन चौहान के नाना दयाराम चौहान ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मुलाकात कर उनसे घटना की जांच कराने के लिए आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर एवं उप निरीक्षक ने स्टेशन मास्टर श्री कृष्णानगर व रेल पथ निरीक्षक से प्रकरण के बारे में गहनता से जानकारी लिया। पूछताछ के दौरान स्टेशन मास्टर अतुल ने क्राइम ब्रांच को बताया कि 14 फरवरी शाम सात बजे से 15 फरवरी सुबह 5:30 बजे तक 18 ट्रेनें आई गई है।
16 वर्षीय अमन पुत्र राजेश चौहान मूलत: आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ का रहने वाला है। अमन अपने नाना दयाराम चौहान निवासी ग्राम लमहन थाना महाराजगंज के घर रहकर हाईस्कूल की पढ़ाई करता था।साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने