शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने रविवार को रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप कर रहा था। सीओ नगर ने बताया कि पीड़िता ने सिधारी थाने को स्पीड पोस्ट के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई की राम जनम यादव 2017 से शादी का झांसा देकर रेप कर रहा है।

राम जनम से जब शादी के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। परेशान होकर पीड़िता ने चार अप्रैल को डाक से अपनी शिकायत भेजी थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राम जन्म यादव को छतवारा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी पर एससी-एसटी एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने