अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा, जिला पूर्ति अधिकारी ने छापामारी कर 277 एलपीजी सिलेंडर किया बरामद

अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा, जिला पूर्ति अधिकारी ने छापामारी कर 277 एलपीजी सिलेंडर किया बरामद

जौनपुर। जिले के जलालपुर क्षेत्र में काफी समय से चले रहे गैस कालाबाजारी के धंधे का आपूर्ति विभाग ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने हरीपुर गांव में बस्ती के पास छापा मारा और मौके से 277 एलपीजी सिलिंडर बरामद किए।

गोपनीय तरीके से एक व्यक्ति ने भंडारण स्थल को पूरी तरह से एक एजेंसी का रूप दे दिया था।

संयोग अच्छा रहा कि यहां कोई हादसा होता उससे पहले ही आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दी। इस अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति के खिलाफ आपूर्ति विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा। त्रिलोचन क्षेत्र की एक गैस एजेंसी से कुछ दिन पहले निकाले गए सेल्समैन ने गोपनीय तरीके से हरीपुर गांव में ही अवैध भंडारण कराना शुरू कर दिया था।

इसी बीच मामले की जानकारी आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को हुई। उसी आधार पर शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम हरीपुर गांव पहुंची। वहां पता चला कि गोपनीय तरीके से एक व्यक्ति ने भंडारण स्थल को पूरी तरह से एक एजेंसी का रूप दे दिया था।

संयोग अच्छा रहा कि यहां कोई हादसा होता उससे पहले ही आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दी। इस अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति के खिलाफ आपूर्ति विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा। त्रिलोचन क्षेत्र की एक गैस एजेंसी से कुछ दिन पहले निकाले गए सेल्समैन ने गोपनीय तरीके से हरीपुर गांव में ही अवैध भंडारण कराना शुरू कर दिया था।

इसी बीच मामले की जानकारी आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को हुई। उसी आधार पर शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम हरीपुर गांव पहुंची। वहां पता चला कि अवैध तरीके से सिलिंडरों का भंडारण किया गया था। डीएसओ ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी करने पहुंचे तो आरोपी वहीं एक कक्ष में कार्यालय बनाकर बैठा था।

बगल के दो कमरों को खुलवाया गया तो भारी संख्या में इंडेन, भारत, एचपी कंपनियों का भरा हुआ एवं खाली गैस सिलिंडर बरामद हुआ। सिलिंडर को कब्जे में लेकर प्रसाद गैस एजेंसी पराउगंज के प्रोपराइटर प्यारेलाल सरोज को सुपुर्द कर दिया गया है। डीएसओ के अनुसार, आरोपी यह कारोबार कब से कर रहा था इसके बारे में जानकारी की जा रही है। जिलाधिकारी की स्वीकृति लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने