नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद से 38 व सभासद पद से 117 उम्मीदवारों ने पर्चा लिया वापस

नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद से 38 व सभासद पद से 117 उम्मीदवारों ने पर्चा लिया वापस

जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को सभी तहसीलों में नामांकन वापसी की गई। इस दौरान नगर निकायों में अध्यक्ष पद से 38 व सभासद पद से 117 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया। अब मैदान में अध्यक्ष पद पर 129 व सभासद पद पर कुल 1249 प्रत्याशी मैदान में हैं।

चुनाव चिन्ह आवंटन शुक्रवार की सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिले में प्रथम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए चार मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना कराई जाएगी। निकाय में अध्यक्ष पद पर पर्चा वापस लेने वालों में नगर पालिका परिषद जौनपुर से तीन, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर से एक, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर से चार, कचगांव से चार, जफराबाद से पांच, खेतासराय से एक, मछलीशहर से तीन, मड़ियाहूं से एक, रामपुर से छह, बदलापुर से सात, केराकत से तीन समेत कुल 38 लोग शामिल थे। नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद पर निर्दल पूजा, रेखा, मालती ने अपना पर्चा वापस लिया।

नगर पंचायत कचगांव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दल चंद्रा सरोज, नगीना देवी, कुसुम, शकुंतला कन्नौजिया ने नाम वापस लिया। नगर पंचायत मड़ियाहूं में राम सिंह ने पर्चा वापस लिया। नगर पंचायत मछलीशहर में निर्दल राकेश जायसवाल, आलोक कुमार विश्वकर्मा, मुहम्मद नसीम ने पर्चा वापस ले लिया। नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर में शैलेंद्र साहू ने पर्चा वापस ले लिया। नगर पंचायत बदलापुर में आशा, उर्मिला, निर्मला, नीतू शर्मा, शिवपति, सुषमा, साधना ने पर्चा वापस लिया। सभासद पद के लिए नगर पालिका परिषद जौनपुर में 28, नगर पालिका परिषद शाहगंज में 11, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में पांच, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 20, कचगांव में 10, जफराबाद में पांच, खेतासराय में 13, मछलीशहर में तीन, मड़ियाहूं में दो, रामपुर में पांच, बदलापुर में 10, केराकत में पांच समेत कुल 117 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने