बदायूं । तीन बच्चों की मां घर में रखी नगदी व जेवर लेकर अपने बहनोई के भाई के साथ चली गयी। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट की शरण ली तो कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिये।
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की विवेचना शुरू की है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अदालत में दी अर्जी में बताया है कि वह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ रहती थी। उसकी गैरमौजदूगी में उसके साढ़ू का भाई आता जाता था। इसी दौरान उसकी पत्नी के साढ़ू के भाई से संबंध हो गए। अवैध संबंधों के चलते दोनों ने उसे जान से मारने की योजना बना ली और उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया। पीड़ित का कहना है कि 7 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी उसके बहनोई के सहयोग से युवक के साथ तीनों बच्चों व घर में रखा जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई। मामले की जानकारी होने पर उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू की है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें