जौनपुर। छुट्टा पशु व आंवारा कुत्ते लोगों के लिए नगर पालिका क्षेत्र में मुसीबत बन गए हैं। आकड़ें गवाह हैं कि हर रोज करीब 90 से अधिक लोगों को कुत्ता काट रहे हैं और डेढ़ दर्जन लोग सब्जी मंडी व बाजारों में साड़ व गाय के धक्के से घायल हो रहे हैं।
इन दोनों मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। प्रमुख अखबार ने सोमवार को पड़ताल की। तीनों नगर पालिकाओं जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर व मुंगराबादशाहपुर हर जगह छुट्टा मवेशी दिखायी दिए और मुसीबत का कारण बताए गए। टीम सब्जी मंडी के पास पहुंची तो वहां देखा गया कि सब्जी मंडी के भीतर करीब नौ बजे ही छुट्टा मवेशी सब्जी के टोकरियों में मुंह मार रहे थे। जब सब्जी वाला डंडा लेकर उनको दौड़ाया तो वह भागने लगे। नतीजा सब्जी खरीदने वाले चुटहिल होने से बच गए। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में आधा दर्जन छुट्टा जानवर दौड़ रहे थे। वीवीआईपी एरिया पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास एक दर्जन साड़ व गाय सड़क पर मौजूद थे। उधर से गुजर रहे साइकिल व बाइक वाले किसी तरह से बचते हुए निकलते रहे। रोडवेज के पास भी पांच मवेशी चौराहे के ठीक बगल में बैठे मिले।साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें