पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर जीजा-साली को लेकर फरार, मां ने जब बेटी का हाल चाल जानने के लिए किया फोन तो खुली पोल

पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर जीजा-साली को लेकर फरार, मां ने जब बेटी का हाल चाल जानने के लिए किया फोन तो खुली पोल

पश्चिम चंपारण। जिले में एक जीजा अपनी साली को लेकर ही फरार हो गया। लोक-लाज की वजह से लड़की के परिवार ने पहले खोजबीन की और आपस में मामला सुलझाने का प्रयास किया।

हालांकि, जब मामला नहीं सुलझा तो थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस ने 22 दिन बाद अगवा युवती को बरामद किया है।

घटना को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जिले के बानुछापर ओपी के एक गांव से पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर एक जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया है। घटना बीते एक अप्रैल की है। अगवा लड़की (19 वर्ष) की मां ने अपने दमाद अरमान आलम (28 वर्ष) पर शादी के लिए अपनी छोटी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी में मुख्य आरोपित दामाद समेत उसके पिता भोला मियां, अफसाना खातून, इरफान आलम को नामजद किया गया था। आरोप है कि बीते एक अप्रैल को मुख्य आरोपित दामाद अपने ससुराल आया और सास को बताया कि उनकी बड़ी बेटी की तबीयत खराब है। उसकी सेवा और बच्चों की देखभाल करने के लिए उसने अपनी छोटी बहन को घर बुलाया है।

इसपर मां ने छोटी बेटी को दामाद के साथ बड़ी बेटी के ससुराल भेज दिया। शाम में मां जब अपनी बड़ी बेटी से हालचाल जानने के लिए फोन की तो पता चला कि दामाद को लड़की को लेकर घर पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद परिवार दोनों की तलाश में लग गया।

दो दिन पहले अपह्रत लड़की को आरोपित जीजा अरमान आलम के घर मझौलिया के जौकटिया गांव से बरामद किया गया है। आरोपित जीजा और उसके परिजनों फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कराने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। कोर्ट के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई होगी।साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने