प्रेम प्रसंग की अजीब घटना आई सामने,युवक से किया प्रेम पर उसके पिता संग भागी युवती

प्रेम प्रसंग की अजीब घटना आई सामने,युवक से किया प्रेम पर उसके पिता संग भागी युवती

कानपुर। चकेरी में एक अजीब घटना हुई। युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग हुआ मगर इस प्रेम में कोई और नहीं बल्कि युवक का पिता ही उसका प्रतिस्पर्धी बन गया। 20 साल की युवती अपने प्रेमी के पिता के साथ भाग निकली।

परिवार वालों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की तो सच्चाई खुली। मंगलवार को पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के पिता को दिल्ली से बरामद कर लिया।

औरैया निवासी कमलेश कुमार राजमिस्त्री है। वह 2022 में अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ चकेरी में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने आया था। कमलेश का बेटा मजदूरी कर रहा था। कमलेश के बेटे का इलाके की युवती से प्रेम संबंध हो गए। उसी दौरान युवती की नजदीकियां कमलेश से बढ़ गईं। मार्च 2022 में कमलेश अपने बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया। युवती के लापता होने पर उसके परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। इसके बाद से चकेरी पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। पुलिस को सर्विलांस के माध्यम से युवती के दिल्ली में होने की जानकारी हुई। फिर पुलिस ने युवती को बरामद करने के साथ आरोपित कमलेश को भी पकड़ लिया। चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि युवती मार्च 2022 से लापता थी जिसे बरामद करने के साथ आरोपित को भी पकड़ा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

बेटे से भी मिला सुराग

पुलिस जब युवती की तलाश कर रही थी तब परिजनों ने कमलेश के बेटे का भी नाम बताया, पुलिस उस तक पहुंची जब उससे पूछताछ हुई तब सच्चाई खुली। उसी ने पिता का नम्बर भी दिया। तब पुलिस आरोपित तक पहुंच सकी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने