जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को मोहम्मदपुर गांव में पंचायत भवन व सीसी रोड का लोकार्पण किया। समारोह में विधायक रमेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांवों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।
बगैर किसी भेदभाव के विकास के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों तक सीधे योजनाएं पहुंचाई जा रही है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी, सड़क, खाद्यान्न, आवास, चिकित्सा, शिक्षा, शौचालय, रोजगार आदि का लाभ हर पात्रों को दिला रही है। इसके अलावा नागरिक निर्भय होकर अपना जीवन-यापन कर सकें इसके लिए रक्षा और सुरक्षा प्रदान कर रही है। महिलाओं को सुरक्षा के साथ साथ उन्हें विशेषाधिकार भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन व संपर्क मार्गों का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। विधायक ने बेहतर काम पर ग्राम प्रधान शमसीदा जहांगीर खान का बखान भी किया। गांव में आयोजित ईद मिलन समारोह में सबके गले मिल उन्हें शुभकामनाएं भी दिया।
इस मौके पर सम्स तबरेज गुड्डू खान, गनी खान, कय्यूम खान, मोहम्मद रफीक, अब्दुल अहद, पप्पू सिंह, सुरेश निगम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉक्टर एमएच खान व संचालन शिक्षक सैय्यद मोहम्मद मुनीम ने किया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें