मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद से जुड़ा है जहां पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान एक 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक रिवॉल्वर, एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये शातिर बदमाश क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा सहित तीन लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था.
दरअसल आपको बता दें कि शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के कुछ सदस्य क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं. इसके चलते शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस को जब एक बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की.
पुलिस ने जब आत्मरक्षा में फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शाहपुर बबलू कुमार भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए हैं. बहरहाल पुलिस ने थानाध्यक्ष शाहपुर और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पुलिस ने मौके से मृतक के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल ,एक रिवाल्वर, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें