आजमगढ़। मेंहनाजपुर पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में एक बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को पकड़ा।
पूर्व की घटना:- आवेदक दिनांक 03/03/2023 को शाम को मेंहनाजपुर बाजार में सामान खरीदने आया था सामान खरीदते समय किसी अज्ञात चोर द्वारा आवेदक का मो0 जिसका IMEI N0.1-868764064305339 IMEI N0. 2- 686764064305321 हैं को चूरा लिया गया था जिसकी सूचना आवेदक अपने स्थानीय थाने पर दुसरे दिन जाकर दिया परन्तू वहाँ के लोगों ने आवेदक को बताया कि
घटना स्थल मेंहनाजपुर बाजार है इसलिए मुकदमा वहीं लिखा जायेगा । उसके बाद आवेदक अपने आवश्यक कार्य से बाहर चला गया था पुनः दिनांक 30.03.23 को वापस आया जिसके सम्बन्ध में वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 61/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 01.04.23 को उ0नि0 रमेश सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पहलवान बीर बाबा स्थान पर बैठा हुआ है तथा दो तीन बडे मोबाईल लिया है तथा बेचने की बात कर रहा है ।इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में अपना नाम रीपू यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी ग्राम तियरा थाना मेहनाजपुर आजमगढ बताया अभियुक्त के पास से बरामदशुदा मोबाईल से मेल खा रही थी । बरामदशुदा उपरोक्त मोबाईलों के चोरी का होने का विश्वास हो जाने के उपरान्त अभियुक्त रीपू यादव पुत्र रामलाल यादव उपरोक्त को धारा 379/411 IPC के अपराध का बोध कराते हुए समय 11.00 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया । बाद गिरफ्तारी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 61 /2023 धारा 379 भादवि थाना मेहनाजपुर,आजमगढ़
अपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 61 /2023 धारा 379 /411 थाना मेहनाजपुर,आजमगढ़
विवरण बरामदगी - 04 अदद मोबाईल फोन |
गिरफ्तार अभियुक्त - रीपू यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी ग्राम तियरा थाना मेंहनाजपुर आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम -
01.उ0नि0 रमेश सिंह का0 आनन्द मौर्या थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
इसी क्रम में मेहनाजपुर पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
दिनांक 01/04/2023 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह को सूचना मिली की एक लडका भरपुर पिछवार पंचायत भवन के पास से एक बाल अपचारी को एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद कारतूस .303 बोर के साथ समय करीब 12.10 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 64 /2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना मेहनाजपुर,आजमगढ़
अपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 64 /2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना मेहनाजपुर,आजमगढ़
विवरण बरामदगी - एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद कारतूस .303 बोर |
गिरफ्तार अभियुक्त - एक बाल अपचारी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
01.उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
![]() |
मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें