जौनपुर। समाजवादी पार्टी की लोकसभा सदर एवं मछलीशहर के बूथ कमेटी के गठन एवं सुझाव हेतु हिंदी भवन में कार्यकर्ता बैठक हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक लालजी वर्मा मौजूद थे। जौनपुर जिलाध्यक्ष के आश्वासन के बाद भी कार्यकर्ताओं को मंच से बोलने नहीं दिया गया।
जब वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र यादव टाइगर, अली मंजर डेज़ी जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी। इतना ही नहीं, मंच से कहा गया कि सभी लोग अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दें। इस घटना का वीडियो और फोटो न बनायें। इससे कार्यकर्ताओं में बड़ा रोष देखा गया। वहीं इसको लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। साभार एसएच।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें