घर में महिला की चीखने की आ रही थी आवाज, पड़ोसियों ने बुला लिया पुलिस,फिर जो हुआ, देख होश उड़ जाएंगे

घर में महिला की चीखने की आ रही थी आवाज, पड़ोसियों ने बुला लिया पुलिस,फिर जो हुआ, देख होश उड़ जाएंगे

अजब गजब। सोशल मीडिया पर हर रोज ना जाने कितने वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद पहले तो आप शॉक्ड हो जाएंगे, लेकिन उस वीडियो की सच्चाई जानने के बाद आपकी हंसी निकल जाएगी और यह किसी के साथ भी हो सकता है, शायद आपके साथ भी।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में, तो आइए देखते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स गाड़ी रिपेयरिंग कर रहा होता है, तभी अचानक उसके पड़ोसियों को उसके घर से एक महिला के रोने की आवाज सुनाई देती है और वे पुलिस को फोन कर देते हैं। तभी कुछ देर बाद वहां अचानक पुलिस आ जाती है और उससे पूछताछ करने लगती है। इसके बाद वह अपने घर में जाता है और एक ऐसी चीज लेकर आता है, जिसे देखने के बाद पुलिस वालों की भी हसीन कर जाती है और वह वहां से उसे सॉरी बोल कर चले जाते हैं। दरअसल, शख्स अपने घर में जाकर अपने पालतू तोते को बाहर लेकर आता है, जो महिला की आवाज में रोने की एक्टिंग कर रहा होता है, अब इसके आवाज को सुनने के बाद आप सभी को भी ऐसा भ्रम आसानी से हो सकता है। वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) काफी बार देखा जा चुका है। यह वीडियो काफी फनी (Funny Video) है।



महिला की आवाज निकालते तोते का वीडियो वायरल

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/TansuYegen/status/1644235599409192960?s=20

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर यूजर्स ने काफी प्रतिक्रियाएं भी दी है। ऐसे में एक यूजर ने चटकारे लेते हुए लिखा कि तोता 40 का हो गया और पड़ोसियों को अब तक पता ही नहीं चला। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि तोता किसी भी आवाज कॉपी कर सकते हैं, वे काफी चतुर होते हैं। हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज के साथ इस वीडियो को अब तक काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को '@TansuYegen' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने