दहेज हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दहेज के लालच में मारपीट के साथ फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप

दहेज हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दहेज के लालच में मारपीट के साथ फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने दहेज हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतका के परिजनों ने बिलरियागंज थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरी बेटी की ससुराल के लोगों ने दहेज के लालच में मारपीट के साथ फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप है।

मृतका के परिजनों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मेरी चचेरी बहन लक्ष्मीना यादव की शादी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश यादव के साथ नौ मई 2022 को हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार दहेज की मांग को लेकर बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

इससे नाराज होकर पति और ससुराल के लोगों द्वारा सात अप्रैल 2023 को मारपीट के साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया जिससे बहन की मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

शहाबुद्दीनपुर से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे बिलरियागंज के थाना प्रभारी ब्रहमदीन पांडेय ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसके तहत चार आरोपियों को शहाबुद्दीनपुर से आज हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में से श्यामलाल, उमेश यादव, हरिश्चन्द्र यादव और मीना देवी हैं। इन चारों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़े गए 4 आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने