सुल्तानपुर। अपहरण के मामले में लगभग दो वर्ष से फरार नामजद आरोपी अधिवक्ता के घर पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जौनपुर जिले के जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई. मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस की इस कार्रवाई से बार एसोसिएशन में भी मामला चर्चा का विषय बन गया है.
पुलिस के अनुसार कोतवालीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 467/2021 पर धारा 363, 366 IPC के तहत केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में विवेचना के दौरान जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना अंतर्गत ताजुद्दीनपुर गांव निवासी गुलाब चंद पुत्र रमाशंकर का नाम प्रकाश में आया था. पुलिस ने चार्ज शीट कोर्ट में प्रस्तुत की. इसके बाद न्यायालय मुख्य न्यायाधीश कक्ष संख्या 16 सुलतानपुर ने बीती चार अप्रैल को धारा 82 CRPC की कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके तहत आरोपी अधिवक्ता को 27 अप्रैल तक कोर्ट में हाजिर होना है.
इस बाबत नोटिस चस्पा करने और मुनादी कराने के लिए दारोगा मृदुल मयंक पांडेय, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सीता व थाना मडियाहूं जौनपुर के एसआई संतराम यादव आरोपी गुलाब चंद के घर पर पहुंचे. नोटिस की एक प्रति उसके घर के सामने चस्पा की गई और ढोल बजाकर गांव के अन्य लोगों के सामने मुनादी कराई गई. आरोपी को 27 अप्रैल तक अदालत या थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर पुलिस को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. अन्यथा की स्थिति में पुलिस को घर की कुर्की के आदेश दिए गए हैं. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें