माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जिले के चार परीक्षार्थियों ने श्रेष्ठता सूची में बनाया स्थान

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जिले के चार परीक्षार्थियों ने श्रेष्ठता सूची में बनाया स्थान

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में जिले के 91.45 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली। जिले के चार परीक्षार्थियों खुशी जायसवाल को छठवां, आंचल तिवारी सातवां, प्रियांशु शर्मा आठवां, स्मृति विश्वकर्मा को नौवां एवं श्रेया प्रजापति ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में दसवां स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है।

देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कालेज की खुशी जायसवाल ने 97.17, पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज की आंचल तिवारी ने 97, बिंदेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रियांशु शर्मा ने 96.83, आदर्श बौद्ध इंटर काॅलेज की स्मृति विश्वकर्मा ने 96.67, सीपीआई यूएमवी हरकरनपुर की श्रेया प्रजापति ने 96.50, गंगा इंटर काॅलेज की नेहा प्रजापति 96.33, एसबीएसडी डीआईसी की अंशिका यादव 96.17, बाबा भगेलू दास एसएस की अदिति सिंह 96.17, पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज की त्रिशा राय 96, लूर्द्स कांवेंट बालिका इंटर काॅलेज की समरीन फातिमा 95.83, बीबीडीआईसी के आलोक यादव 95.83, स्वामी रामकृष्ण इंटर काॅलेज की विभा चौहान 95.83, सीपीआईयूएमवी के आयुषी यादव को 95.83, जनता हाईस्कूल की स्वाति कुशवाहा को 95.67 प्रतिशत अंक मिला। लूर्द्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज की वैशाली सिंह को 95.33, इसी विद्यालय की अंकिता को 94.67, अंशिका को 93.50, तन्नू पांडेय को 93.33, प्रज्ञा चौधरी को 93, गरिमा यादव को 92.33 तथा कृति चौबे को 92 फीसदी अंक मिले। सावित्री बालिका इंटर काॅलेज की अनुराधा यादव 93.3, शहीद स्मारक इंटर कालेज के आर्यन मौर्या 95.16, सुभाष विद्या मंदिर इंटर काॅलेज की चांदनी यादव 93, श्री मुलायम सिंह यादव इंटर काॅलेज के अंकित बिंद 92.33, माता तपेश्वरी इंटर कॉलेज की अंजली यादव 95.5, इंटर कालेज सुभाखरपुर की आंचल तिवारी 92, डाॅ. भीमराव अंबेडकर इंटर काॅलेज के देवेश सिंह 92.16, ठाकुर जी राम-लक्ष्मण जानकी इंटर काॅलेज की रिया यादव ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने