जौनपुर। विकासखंड के सभागार में मंगलवार को मिशन अंत्योदय की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार पंचायत सचिवों का वेतन खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने रोक दिया है। वेतन रुकने की खबर मिलते ही पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है।
खंड विकास अधिकारी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना तथा मिशन अंत्योदय के सर्वे की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में खंड विकास अधिकारी ने पाया कि अभी तक 95 ग्राम पंचायतों का सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। 64 ग्राम पंचायतों का पीडीएफ अपलोड कर दिया गया है। इस दौरान पंचायत सचिव निशा यादव, बृजेश सिंह, उदय राज भारती, संजय त्रिपाठी, बिना अवकाश के अनुपस्थित थे।
जिससे उनके ग्राम पंचायत की मिशन अंत्योदय की समीक्षा नहीं हो सकी है। बदलापुर की प्रगति असंतोष जनक पाए जाने पर नाराज खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने संबंधित सचिवों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। बैठक में रणजीत सिंह, विनय यादव, दुर्गेश तिवारी, सत्यम यादव, राजकुमार मौर्य, श्रीपत मौर्या, पूजा सोनी आदि लोग मौजूद रहे।साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें