बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक पर तमंचे से किया फायर, बाल-बाल बचे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक पर तमंचे से किया फायर, बाल-बाल बचे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

जौनपुर। थाना क्षेत्र खुटहन के चौराहे पर रविवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशो ने एक स्कूल के प्रबंधक की हत्या की नियत से तमंचे से फायर किया। संयोग से तमंचे से गोली नहीं चली।

मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। किसी तरह दोनों बदमाश बाइक समेत जौनपुर की तरफ भाग निकले। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बदमाशों की शिनाख्त के लिए पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार शेरापट्टी गांव निवासी चंद्रसेन यादव उर्फ पप्पू एक विद्यालय के प्रबंधक है। और प्रापर्टी डीलिग का भी काम करते हैं। रोज की तरह सुबह वह चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर बैठकर अपना मोबाइल देख रहे थे। तभी बदलापुर की तरफ से अपाची सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा हो गया। दूसरा जेब में रखा तमंचा निकाल पप्पू की कनपटी पर पीछे से फायर करने लगा। कट की आवाज के साथ साथ फायर मिस हो गया। दुकानदार व वहां बैठे अन्य लोग पहले तो दहशत में आ गए। मिस फायर होता देख वे लोग भी हिम्मत जुटा कर ललकारने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश उसी बाइक पर बैठाकर जौनपुर की तरफ भाग गए। भागते समय कई स्थानों पर उनका सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में कैद हो गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस होती तत्पर तो पकड़े जाते बदमाश

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर प्रबंधक चन्द्रा पैराडाइज इंटर कालेज के चन्द्रसेन यादव पप्पू के ऊपर किए गए हमले के बाद पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद दोनों बदमाश पकड़े गए होते। चंद्रसेन उर्फ पप्पू यादव पर ने बताया कि दोनों मास्क लगाए हुए थे। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच का पहला बिंदु है प्रापर्टी डीलिंग के काम में कहीं किसी से रंजिश तो नहीं है। दूसरा विद्यालय प्रबंधन को लेकर किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं चल रही है। फिलहाल पप्पू यादव दोनों बिंदुओं को सिरे से खारिज कर रहे हैं। एसओजी और पुलिस टीम बाजार व सब्जी मंडी में लगे विभिन्न सीसीटीवी से फुटेज निकाल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने